![वेंकटेश अय्यर का बड़ा खुलासा, हरभजन सिंह ने मेरे बारे में आईपीएल में ही कर दी भविष्यवाणी](https://c.ndtvimg.com/2021-11/pdrdbtkg_venkatesh-iyer-harbhajan-singh-ipl_625x300_18_November_21.jpg?im=FaceCrop,algorithm=dnn,width=806,height=605)
वेंकटेश अय्यर का बड़ा खुलासा, हरभजन सिंह ने मेरे बारे में आईपीएल में ही कर दी भविष्यवाणी
NDTV India
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में वेंकटेश ने भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया है. अय्यर मध्य प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट में अभी तक खेलते आए हैं.
भारत और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने इस साल अपने करियर में बड़ी छलांग लगाई है. आईपीएल (Indian Premier League) में डेब्यू से लेकर टीम इंडिया में डेब्यू तक. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में वेंकटेश ने भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया है. अय्यर मध्य प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट में अभी तक खेलते आए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली इस जीत में अपने करियर की पहली ही गेंद पर अय्यर ने बाउंड्री लगाई थी. अय्यर की इस बाउंड्री ने उस वक्त टीम इंडिया को एक राहत की सांस दी थी, वो अलग बात है कि अगली ही गेंद पर वे आउट भी हो गए. आखिर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बाउंड्री से भारतीय टीम ने जीत हासिल की.