![वृष के बाद अब मिथुन राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, बुध और शुक्र ग्रह का होने जा रहा है राशि परिवर्तन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/19/a6ba88602e86c270db8abb1c27c0057d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
वृष के बाद अब मिथुन राशि में होने जा रही है बड़ी हलचल, बुध और शुक्र ग्रह का होने जा रहा है राशि परिवर्तन
ABP News
Transit 2021 May: वृष राशि के बाद अब मिथुन राशि में बड़ी हलचल होने जा रही है. 23 मई 2021 को शनि देव व्रकी होने जा रहे हैं. इसके साथ ही शुक्र और बुध का भी राशि परिवर्तन होने जा रहा है.
Rashi Parivartan In May 2021: मई 2021 का महीना ग्रहों की चाल से बेहद महत्वूपर्ण है. 1 मई और 4 मई को वृष राशि में ग्रहों का बड़ा परिवर्तन हुआ था. वृष राशि में बुध और शुक्र ग्रह ने राशि परिवर्तन किया था. इसके बाद 14 मई को ग्रहों के अधिपति सूर्य देव भी वृष राशि में आ गए थे. अब मिथुन राशि में बड़ी हलचल होने जा रही है. 23 मई को शनि होंगे वक्रीपंचांग के अनुसार 23 मई रविवार को शनि देव मकर राशि में वक्री होने जा रहे हैं. यानि शनि देव अब उल्टी चाल चलने वाले हैं. शनि देव 141 दिनों के लिए व्रकी हो रहे हैं. शनि का व्रकी होना सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा. शनि देव पंचांग के अनुसार 23 मई रविवार को दोपहर 02 बजकर 50 मिनट पर मार्गी से वक्री होंगे.More Related News