वृषभ राशि में बैठा राहु पाप ग्रह होकर भी देता है शुभ फल, ऐसे पाएं राहु की कृपा, बदल देता है किस्मत
ABP News
Rahu Mysterious Planet: मई का महीना वृषभ राशि के लिए विशेष है. 14 मई को सूर्यदेव भी वृष राशि में आ चुके हैं, जहां पर बुध, शुक्र और राहु पहले से ही विराजमान है. राहु की बात करें तो ज्योतिष शास्त्र में इसे मयावी ग्रह माना गया है.
Rahu Dosh Effects: वृषभ राशि में राहु विराजमान है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को पाप ग्रह माना गया है. राहु को ज्योतिष शास्त्र में एक रहस्यमयी ग्रह माना गया है. इसके फलों के बारे में जितना कुछ कहा जाए कम ही है. पाप ग्रह होने के बाद भी राहु शुभ फल प्रदान करता है. लेकिन पहले राहु के स्वभाव को जान लेते हैं. राहु व्यक्ति को बनाता है हाजिर जवाबराहु कहने को तो पाप ग्रह है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अशुभ होने पर ये बहुत बुरे फल प्रदान करता है. राहु का स्वभाव रहस्यमय होने के कारण ये हतप्रभ करने वाले फल प्रदान करता है. राहु प्रधान व्यक्ति शत्रु को भी मित्र बना लेता है. राहु व्यक्ति को साहसी बनाता है. उसे किसी चीज से डर नहीं लगता है. ऐसे लोग अकेले ही यानि अपनी दम पर बहुत बड़ा कार्य करते हैं. राहु व्यक्ति को वाकपटुता प्रदान करते हैं.More Related News