वुहान लैब लीक थ्योरीः एंथनी फ़ाउची के मेल पर व्हाइट हाउस से क्या मिला जवाब?
BBC
चीन की लैब लीक थ्योरी पर डॉ एंथनी फ़ाउची का कहना है कि उनके ईमेल को ग़लत समझा जा रहा है. फ़ाउची और क्या बोले और अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने इस पर क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकार डॉक्टर एंथनी फ़ाउची का बचाव किया है. हाल ही में फ़्रीडम ऑफ़ इन्फ़ॉर्मेशऩ एक्ट के तहत काम संबंधी उनके तमाम मेल सामने आए, जिनकी समीक्षा की जा रही है. डॉक्टर फ़ाउची कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ अमेरिका की लड़ाई का मुख्य चेहरा रहे हैं. अपने काम के बूते उन्होंने तालियों के साथ-साथ आलोचनाएं भी बटोरी हैं. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि इसमें कोई शक़ नहीं कि डॉक्टर फ़ाउची हमारे लिए अनमोल हैं. हालांकि, डॉक्टर फ़ाउची के मेल से ये सवाल उठ रहा है कि क्या उन्होंने तब चीन का समर्थन किया था, जब वुहान की एक लैब से करोना वायरस के लीक होने की आशंका को चीन ख़ारिज कर रहा था.More Related News