वुहान में 1 साल बाद फिर लौटा कोरोना, पूरे शहर का कोविड टेस्ट कराएगा चीन
NDTV India
Wuhan Corona Returned : वुहान प्रशासन के अधिकारी ली ताओ ने मंगलवार को कहा कि सभी नागरिकों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट कराया जाएगा, ताकि कोरोना वायरस के फैलने की किसी भी आशंका को खत्म किया जा सके.
दुनिया में कोरोना के सबसे पहले मामलों को रिपोर्ट करने वाले चीन के शहर वुहान (Chinese City China) में यह खतरनाक वायरस एक साल बाद (Wuhan Covid Cases After A Year) फिर लौट आया है. इससे दहशतजदा चीन ने पूरे शहर का ही कोविड टेस्ट (Mass Covid Test) कराने का फैसला किया है. वुहान शहर की आबादी 1.1 करोड़ की है. वुहान प्रशासन के अधिकारी ली ताओ ने मंगलवार को कहा कि सभी नागरिकों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट कराया जाएगा, ताकि कोरोना वायरस के फैलने की किसी भी आशंका को खत्म किया जा सके.More Related News