
वुहान में वायरस के उभरने के बाद चीन में फिर कोरोना का प्रकोप, सात माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे मामले
NDTV India
चीन में कोरोना के मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने घरेलू स्तर पर संक्रमण के मामलों को लगभग शून्य तक ला दिया था और इसके बाद आर्थिक गतिविधियां को कड़े प्रतिबंधों के साथ फिर से शुरू करने का रास्ता साफ हुआ था लेकिन अब केसों में आए उछाल ने चिंता बढ़ा दी है.चीन के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 143 नए मामले रिपोर्ट किए गए
चीन (China)में कोरोनावायरस के मामले (Coronavirus cases) मंगलवार को सात माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए. एक टेस्ट साइट पर कोरोना मामलों में आए उछाल के कारण यह स्थिति बनी है. डेल्टा वेरिएंट, कोरोना महामारी के खिलाफ चीन के लिए चुनौती बनकर सामने आ रहा है. केसों की संख्या में आए उछाल के कारण चीन में स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन, बड़े पैमाने पर टेस्टिंग और यात्रा प्रतिबंध जैसे उपाय लागू करने पड़े है. मौजूदा उछाल को वुहान शहर में कोरानावायरस के मामले सामने आने के बाद सबसे गंभीर माना जा रहा है.More Related News