वीवो ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, 6.5 की डिस्प्ले और 5000mAh की दमदार बैटरी के अलावा ये हैं फीचर्स
ABP News
फोन में पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है. जोकि 18 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
वीवो ने भारत में नए Vivo Y21 G के लॉन्च की घोषणा करते हुए अपनी वाई-सीरीज का विस्तार कर दिया है. फोन "मल्टी-टर्बो 5.0" के साथ मीडियाटेक MT6769 प्रोसेसर के साथ आया है. जो डेटा कनेक्शन और सिस्टम प्रोसेसर की स्पीड को बढ़ाएगा. वीवो के मुताबिक, फोन में चार-कंपोनेंट कूलिंग सिस्टम भी है जो इस्तेमाल के दौरान भी फोन को ठंडा रखेगा. इसमें एडवांस्ड गेमिंग परफोर्मेंश के उद्देश्य से एक "अल्ट्रा गेमिंग मोड" भी दिया गया है.
वीवो वाई21जी 2.5डी फ्लैट फ्रेम में स्लिम 8 मिमी थिन बॉडी के साथ आया है जिसका वजन 182 ग्राम है. फोन में 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका उद्देश्य कंटेंट की खपत के लिए फास्ट और रिच कलर प्रदान करना है.
More Related News