
वीवीएस लक्ष्मण को लेकर आई अहम जानकारी, इस टीम के साथ जुड़े रहेंगे
ABP News
घरेलू सत्र की शुरुआत से पहले वीवीएस लक्ष्मण को लेकर बहुत ही अहम जानकारी सामने आई है. वीवीएस लक्ष्मण नए सीजन के लिए बंगाल की टीम के साथ जुड़े रहेंगे.
घरेलू सीजन की शुरुआत से पहले बंगाल की टीम की ओर से कुछ बड़े एलान किए हैं. बंगाल क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को बंगाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में बरकरार रखा गया था. इसके साथ ही कैब ने लक्ष्मी रतन शुक्ला को अंडर -23 कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. शुक्ला राजनीति में शामिल होने के छह साल बाद फिर से क्रिकेट में वापसी कर रहे है. बंगाल के इस पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर ने 2016 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए सभी प्रकार के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. शुक्ला हावड़ा से विधायक बने थे और बाद में उन्होंने खेल मंत्री के रूप में भी कार्य किया था. पिछले विधानसभा चुनावों से पहले क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए उन्होंने राजनीति को अलविदा कह दिया था.More Related News