वीर दास की कविता से क्या भारत का विदेशों में अपमान हुआ है?
BBC
स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ़ कैनेडी सेंटर में एक मोनोलॉग पढ़ा था. इसका शीर्षक है- 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज़' यानी मैं दो भारत से आता हूँ. इसे लेकर ही हंगामा खड़ा हो गया है.
कॉमेडियन वीर दास के एक वीडियो की सोशल मीडिया पर ख़ूब चर्चा हो रही है. इस वीडियों के समर्थन और विरोध में लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
वीरदास ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर एक 6 मिनट का वीडियो शेयर किया. ये वीडियो वॉशिंगटन डीसी के जॉन एफ़ कैनेडी सेंटर में हुए उनके एक शो का है. इस वीडियो में वीर दास ने एक मोनोलॉग पढ़ा, जिसका शीर्षक है - 'आई कम फ्रॉम टू इंडियाज़' यानी मैं दो भारत से आता हूँ.
वीडियो में उन्होंने भारत के विरोधाभासों को रखा है.
इस वीडियो के सामने आते ही महज़ चंद घंटों में ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसे लेकर आने वाली प्रतिक्रियाएं दो धड़ों में बँट गई हैं.
कई लोग ये बातें खुल कर कहने के लिए वीर दास की तारीफ़ कर रहे हैं तो कई लोग उन पर भारत की छवि वैश्विक स्तर पर ख़राब करने का आरोप लगाते हुए उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.