
वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली में की ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक की शुरुआत, लोगों से की ये खास अपील
ABP News
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली में एक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक की शुरुआत की है. इसके तहत जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पहुंचाई जा सकेगी. वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीरेंद्र सहवाग ने जरूरतमंदों के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर (9024333222) भी जारी किया है, जिसके तहत ऑक्सीजन बैंक से संपर्क किया जा सकता है.
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली में एक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक की शुरुआत की है. इसके तहत जरूरतमंदों तक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर पहुंचाई जा सकेगी. वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों से #RahatKiSaans मुहिम से जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले मेरे एक दोस्त को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की जरूरत थी. हमने बहुत कोशिश की और कुछ घंटे बाद हमें एक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मिल पाया." उन्होंने कहा, "इस घटना के बाद से हमने तय किया कि हम वैसे मरीजों की सहायता करेंगे जिन्हें ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की सख्त जरूरत है."More Related News