![वीराने में नहीं रहते जज, कोविड के हालात से वाकिफ़ हैं : दिल्ली हाईकोर्ट](https://c.ndtvimg.com/2021-05/lg1rco9_delhi-high-court-_625x300_18_May_21.jpg)
वीराने में नहीं रहते जज, कोविड के हालात से वाकिफ़ हैं : दिल्ली हाईकोर्ट
NDTV India
जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस जसमीत सिंह की पीठ ने कहा, ऑक्सीजन, दवाएं, अस्पताल के बेड, ऑक्सीजन युक्त बेड, आईसीयू, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ सहित सुविधाओं की इतनी कमी थी कि किसी भी सुविधा के अनुपयोग में रहने का कोई सवाल ही नहीं था.
जज वीराने में नहीं रहते हैं और COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की स्थिति से भली भांति वाकिफ़ हैं. दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने बुधवार को सरकार के एक तर्क से असहमति जताते हुए ये बातें कहीं. कोर्ट ने कहा कि जब लोग मर रहे थे, तब राज्य के संसाधन सरकारी अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए COVID-19 उपचार की सुविधा वाले, एक विशेष आरक्षण के कारण उपयोग में नहीं आ सके.More Related News