
वीरपुर जेल की कुव्यवस्था से नाराज पप्पू यादव ने किया भूख हड़ताल, कहा- मेरी लड़ाई जारी है
ABP News
पप्पू यादव ने लिखा, ' कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!'
सुपौल: मधेपुरा कोर्ट में वर्चुअल पेशी के बाद बीती रात सुपौल जिले के वीरपुर जेल लाए गए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भूख हड़ताल पर चले गए हैं. जेल की कुव्यवस्था से नाराज पूर्व सांसद ने ये फैसला लिया है. इस संबंध में पप्पू यादव के आधिकारीक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. ट्वीट में लिखा गया है, " वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वाशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है." उन्होंने लिखा, " कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!"More Related News