
वीडियो में DMK कार्यकर्ता 'अम्मा' कैंटीन के बोर्ड को फेंकते हुए दिखे, पार्टी ने उन्हें निकाला, केस दर्ज
NDTV India
द्रमुक नेता और चेन्नई के पूर्व महापौर मा सुब्रमण्यम ने बताया कि पार्टी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दोनों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बोर्डों को फिर कैंटीन में उन्हीं स्थानों पर लगा दिया गया है और दोनों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक सरकारी कैंटीन से 'अम्मा' के नाम एवं तस्वीर वाले दो फ्लैक्स बोर्डों को दो द्रमुक कार्यकर्ताओं द्वारा हटाए एवं फेंके जाने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आने बाद दोनों कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाल दिया गया है. द्रमुक नेता और चेन्नई के पूर्व महापौर मा सुब्रमण्यम ने संवाददाताओं को बताया कि पार्टी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और दोनों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि बोर्डों को फिर कैंटीन में उन्हीं स्थानों पर लगा दिया गया है और दोनों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.More Related News