वीडियो बनाओ, कार का Insurance पाओ, लॉकडाउन में तेजी से बढ़ा चलन, ऐसे करता है काम
Zee News
Vehicle Video Inspection: कोरोना महामारी के बीच एक तरफ हम गंभीर हालातों से गुजर रहे हैं, तो दूसरी ओर इस आपदा में हमने कई नई चीजों को अपनाया है, अपनी जिंदगी में शामिल किया है. इसी में से एक है गाड़ियों का वीडियो इंसपेक्शन.
नई दिल्ली: Vehicle Video Inspection: कोरोना महामारी के बीच एक तरफ हम गंभीर हालातों से गुजर रहे हैं, तो दूसरी ओर इस आपदा में हमने कई नई चीजों को अपनाया है, अपनी जिंदगी में शामिल किया है. इसी में से एक है गाड़ियों का वीडियो इंसपेक्शन. इस सुविधा में आप खुद अपनी गाड़ी का वीडियो बनाते हैं, जिसके आधार पर इंश्योरेंस, क्लेम वगैरह आसानी से मिल जाता है. लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों के वीडियो इंसपेक्शन (vehicle video inspections) सर्विस में तेजी देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2020-21 में लॉकडाउन के दौरान इंश्योरेंस सर्विस प्लेटफॉर्म Insurtech WIMWIsure ने दो लाख से ज्यादा वर्चुअल इंसपेक्शन किए हैं. जिसमें पैसेंजर और कमर्शियल दोनों तरह की गाड़ियां शामिल रहीं हैं. WIMWIsure ऑन डिमांड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) वीडियो इंसपेक्शन प्लेटफॉर्म मुहैया कराता है.More Related News