
वीडियो: गोवा में भारी बारिश के बाद भूस्खलन की चपेट में आई ट्रेन, पटरी से उतरी
NDTV India
महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं और भूस्खलन में 129 लोगों की मौत हो गई, जबकि पुणे मंडल के तहत 84,452 लोगों को शुक्रवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया क्योंकि राज्य में भारी बारिश का कहर जारी है.
एक तरफ जहां पश्चिमी और दक्षिणी भारत में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई तो दूसरी ओर कर्नाटक के मंगलुरु से मुंबई जा रही एक यात्री ट्रेन शुक्रवार को गोवा में भूस्खलन की चपेट में आ गई और पटरी से उतर गई. जिसकी तस्वीरें सामने आई है. स्थानीय रिपोर्टों ने ट्रेन की पहचान 01134 मंगलुरु जंक्शन - सीएसटी टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल के रूप में की, जिसे वशिष्ठ नदी के उफान के कारण मडगांव-लोंडा-मिराज होते हुए डायवर्ट किया गया था.द हिंदू अखबार के मुताबिक गोवा में दूधसागर-सोनौलिम खंड पर इंजन और पहले जनरल डिब्बे के साथ ट्रेन पटरी से उतर गई थी. हालांकि इस हादस में कोई यात्री घायल नहीं हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक, प्रभावित कोच के यात्रियों को अन्य डिब्बों में स्थानांतरित कर दिया गया और ट्रेन को वापस कुलेम भेजा जा गया. लगातार बारिश के बाद दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली मंडल के घाट खंड में दो स्थानों पर भूस्खलन की सूचना मिली थी. पहला दूधसागर और सोनौलिम स्टेशनों के बीच और दूसरा कारनज़ोल और दूधसागर स्टेशनों के बीच.More Related News