![वीडियो गेमिंग पर चीन का बेहद सख़्त क़दम क्या है](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/15CB9/production/_120337298_d247dfcf-ba6d-4c51-a794-44370b405e05.jpg)
वीडियो गेमिंग पर चीन का बेहद सख़्त क़दम क्या है
BBC
लंबे अरसे से चीन में वीडियो गेमिंग को लेकर चिंता जताई जा रही थी. अब चीन ने ऐसा कड़ा क़दम उठाया है जिससे गेमर्स हैरान हैं. क्या भारत में ऐसी संभावना है.
चीन में अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे एक तय समय और दिन ही वीडियो गेम खेल सकेंगे. चीन के वीडियो गेम नियामक ने कहा है कि ऑनलाइन गेमर्स जिनकी उम्र 18 साल से कम है उन्हें शुक्रवार, वीकेंड और छुट्टियों वाले दिन सिर्फ़ एक घंटे ही वीडियो गेम खेलने की अनुमति होगी. नेशनल प्रेस एंड पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने सरकारी समाचार एजेंसी शिंहुआ को बताया कि वीडियो गेम खेलने की अनुमति केवल रात 8 बजे से रात 9 बजे के बीच होगी. गेमिंग कंपनियों को भी निर्देश दिया गया है कि इस समय सीमा से इतर बच्चों को वीडियो गेम खेलने से रोकें. इस महीने की शुरुआत में सरकारी मीडिया आउटलेट ने ऑनलाइन गेम को "आध्यात्मिक अफ़ीम" कहा था. बच्चों के घंटे तय होने के साथ ही ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की निगरानी भी बढ़ायी जाएगी. नियामक ने अपने आदेश में कहा है कि इस बात की जांच की जाएगी कि जो नियम लागू किए गए हैं, उनका पालन हो रहा है या नहीं.More Related News