विश्व हृदय दिवस पर ग्रेटर नोएडा में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से जागरुकता बढ़ाने के लिए वाकाथॉन का आयोजन
ABP News
वर्ल्ड हार्ट डे के मौके पर ग्रेटर नोएडा में यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से जागरुकता बढ़ाने के लिए वाकाथॉन का आयोजन किया गया. इसके तहत सुबह 5:30 बजे अस्पताल परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया गया
नोएडा: देश में हृदय रोगों की बढ़ती घटनाओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से ग्रेटर नोएडा में 3 किलोमीटर की वाकाथॉन का आयोजन किया गया. चलता रहे मेरा दिल के तहत वॉकथॉन को सुबह 5:30 बजे अस्पताल परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया गया और 3 किलोमीटर के मार्ग को कवर किया गया, जो सुबह 7:30 बजे अस्पताल में समाप्त हुआ. मुख्य अतिथि, गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (आईपीएस), और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने इस वाकाथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस वाकाथॉन में डॉक्टरों, अस्पताल के कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों सहित 500 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, गोल्डन फेडरेशन, सीनियर सिटीजन सोसायटी, ग्राम प्रधान और एनजीओ आदि भी शामिल थे. प्रतिभागियों को टी-शर्ट और जलपान प्रदान किया गया.