विश्व में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20 करोड़ के पार, 42.5 लाख से अधिक की मौत
The Wire
भारत में बीते एक दिन या 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 42,982 नए मामले आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,18,12,114 हो गई है. इस अवधि में 533 और मरीज़ों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,26,290 हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन या 24 घंटे में 533 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,26,290 हो गई. दुनिया भर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 20 करोड़ के पार हो गए हैं, अब तक 42.56 लाख से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 के स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 723 की वृद्धि हुई है.More Related News