![विश्व भारती के कुलपति का शिक्षकों से सख़्ती से बात करने संबंधी कथित वीडियो पर विवाद](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/01/Bidyut-chakrabarty-universitywebsite.jpg)
विश्व भारती के कुलपति का शिक्षकों से सख़्ती से बात करने संबंधी कथित वीडियो पर विवाद
The Wire
पश्चिम बंगाल स्थित विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती शनिवार को उस समय विवादों में आ गए जब सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कथित तौर पर उन्हें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त क़दम न उठाने के लिए शिक्षकों के एक वर्ग को ज़िम्मेदार ठहराते हुए देखा गया.
कुलपति और फैकल्टी सदस्यों के बीच शुक्रवार (17 सितंबर) को हुई वर्चुअल बैठक के वीडियो में चक्रवर्ती के जैसी एक आवाज सुनी जा सकती है, जिसमें वह शिक्षकों को हाल में हुईं चोरियों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने और इसका जिम्मा सुरक्षाकर्मियों पर थोपने की कोशिश करने को लेकर बोल रहे हैं.
सुरक्षाकर्मियों ने बीरभूम जिले के एक ‘बाहुबली’ के गुर्गों के डर से कोई प्राथमिकी दर्ज कराने से इनकार कर दिया है.
चक्रवर्ती को वीडियो क्लिप में यह कहते सुना जा सकता है, ‘उसकी (बाहुबली) वजह से विश्व भारती सुरक्षा बढ़ाने का कोई पुख्ता कदम नहीं उठा सकती.’
समाचार एजेंसी पीटीआई की ओर से कहा गया है कि वह इस वीडियो की सत्यता की स्वतंत्र रूप से जांच नहीं कर सका है. विश्व भारती प्रशासन ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है.