विश्व बाघ दिवस पर बदली पीलीभीत की तस्वीर, सरकारी ऑफिसों में भी लगे बाघ के पोस्टर
ABP News
देशभर में 29 जुलाई के दिन विश्व बाघ दिवस मनाया गया. इस खास मौके पर पीलीभीत में समाजिक कार्यकर्ता वन्य जीव प्रेमियों ने सरकार से बाघों के संरक्षण केंद्र बनाए जाने की मांग की है.
विश्व बाघ दिवस हो और पीलीभीत टाइगर रिज़र्व का नाम न आए ऐसा हो ही नहीं सकता, देशभर के साथ ही पीलीभीत में 29 जुलाई के दिन विश्व बाघ दिवस मनाया गया. दुनियाभर में जब बाघ के आंकड़े निकाले जाते हैं तो भारत के पीलीभीत के बाघ की संख्या का विशेष महत्व होता है. पीलीभीत के जंगल में बाघों की संख्या 70 के आस पास है. ताज्जुब की बात तो ये है कि जिले में बाघों के कुनबे को बढ़ाने के लिये किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम नहीं चलाया गया. जिले की जल, जंगल और जमीन सभी बाघ के लिये अनकूल है. बाघ को जिले के मानचित्र पर निखारने का काम जिले के जिला अधिकारी पुलकित खरे ने किया है. जिले में हर तरफ बाघ की मूर्तियां देखने को मिलेंगी, इसके साथ ही इनके नाम से चौराहे तक बन गए हैं. इतना ही नहीं जिला अधिकारी से लेकर सभी सरकारी कार्यालय में बाघ देखने को मिलेंगे.More Related News