विश्व पर्यावरण दिवस 2022: यह हैं भारत में मौजूद सबसे लंबी रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें
NDTV India
देश में इस वक्त इलेक्ट्रिक कारों का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है, आज विश्व पर्यावरण दिवस 2022 के मौके पर हम आपको भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे ज्यादा रेंज देने वाली 5 इलेक्ट्रिका कारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
हाल के वर्षों में भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन तेजी से बढ़ा है. कई निर्माताओं ने अब इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में इलेक्ट्रिक हैचबैक और सेडान से लेकर विभिन्न मूल्य बिंदुओं पर एसयूवी / क्रॉसओवर कारें तक पेश की हैं. घरेलू कार निर्माता टाटा मोटर्स वर्तमान में ईवी स्पेस में सबसे मजबूत खिलाड़ी के रूप में उभरी है, जिसने नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी जैसे बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रिक मॉडल के कारण बाजार का एक बड़ा हिस्सा ले लिया है, हालांकि कीमतें बढ़ने के साथ ही भारत में उपलब्ध इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या भी बढ़ जाती है. आइये यहां हम एक नज़र डालते हैं कि भारत में वर्तमान में कौन से इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री पर हैं जो एक बार चार्ज करने पर आपको लंबी दूरी तय करने के लिए तैयार की गई हैं. यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कार निर्माताओं द्वारा बताए गए आंकड़ों पर आधारित है, जिसमें वास्तविक दुनिया के आंकड़े कई कारणों के आधार पर अलग हो सकते हैं.