विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बीजेपी सांसद अनिल जैन ने लगाया पौधा, कहा- विकास के नाम पर पेड़ों का कटान विश्व ने देखा
ABP News
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन की वजह से आ रही चुनौतियों के प्रति भारत ना सिर्फ जागरूक है बल्कि सक्रियता से काम भी कर रहा है.
नई दिल्ली: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बीजेपी सांसद और ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन ने डीएलटीए में पौधारोपण किया. इसके साथ ही उन्होंने इस खास मौके पर देश को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर डॉ. जैन ने कहा कि पौधारोपण का महत्व दुनिया समझ गई है. विकास के नाम पर पेड़ों की कटान, ग्लोबल वार्मिंग, जलवायु परिवर्तन समेत कई समस्याएं विश्व ने देखी है. इसलिए पौधारोपण करें और पर्यावरण को बचाने में योगदान दें.More Related News