![विश्व ईवी दिवस 2021: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर आज से बिक्री पर जाएंगे](https://c.ndtvimg.com/2021-09/4nnllg2g_ola-scooter-650_650x400_07_September_21.jpg)
विश्व ईवी दिवस 2021: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर आज से बिक्री पर जाएंगे
NDTV India
ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह 8 सितंबर, 2021 को विश्व ईवी दिवस से एक दिन पहले ओला एस1 और ओला एस1 प्रो के लिए ऑनलाइन बिक्री शुरू करेगी.
ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वह विश्व ईवी दिवस से ठीक एक दिन पहले यानि 8 सितंबर, 2021 को ओला एस1 और ओला एस1 प्रो के लिए ऑनलाइन बिक्री शुरु करेगी. कंपनी ने कहा कि बिक्री स्टॉक खत्म होने तक जारी रहेगी और पूरी प्रक्रिया डिजिटल होगी. जल्दी खरीदारी करने वाले ग्राहकों को प्राथमिकता दी जाएगी. ओला एस1 और एस1 प्रो को कुल 10 रंगों और दो प्रकार के फिनिश में पेश किया गया है. S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमतें रु 99,999 से शुरू होती हैं और रु 129,999 (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं. ये कीमतें राज्यों द्वारा दी जा रही ईवी सब्सिडी से पहले की हैं. स्कूटर की खरीद के बाद ग्राहक को सब्सिडी का दावा करना होगा.More Related News