
विश्वविद्यालय बनाने वाले आज़म ख़ान जेल में, किसानों पर जीप चढ़ाने वाला बाहर: अखिलेश यादव
The Wire
विधानसभा चुनाव राउंड-अप: निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड कांग्रेस के नेता हरीश रावत की छेड़छाड़ वाली तस्वीर ट्वीट करने पर भाजपा को चेताया. उत्तराखंड में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार चुनाव में भाजपा जीत के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी. राहुल गांधी ने कहा कि असली मुद्दों से गोवा के लोगों का ध्यान भटका रहे हैं प्रधानमंत्री. पंजाब में चुनाव प्रचार से दूर रह रहीं कांग्रेस सांसद और अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रनीत कौर ने कहा कि परिवार सबसे महत्वपूर्ण.
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को जिस तरह से पहले चरण का मतदान हुआ, उससे कल (बृहस्पतिवार) शाम को ही परिणाम आ गए और इस बार भाजपा की हवा खराब है, उसका सफाया होने जा रहा है.
रामपुर में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए सपा के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करते हुए सपा अध्यक्ष यादव ने कहा, ‘अब्दुल्ला आजम (आजम खान के बेटे) को दो साल तक झूठे मुकदमों के कारण जेल में रहना पड़ा. आजम खान को भी झूठे मुकदमों में जेल भेज दिया गया और उन पर भैंस चोरी, मुर्गी चोरी, किताब चोरी के मुकदमे लगाए गए.’
अखिलेश ने कहा कि दुनिया में कहीं भी किसानों को जीप से नहीं कुचला गया, लेकिन यूपी का चुनाव है, इसलिए जेल से जमानत मिल गई और बाहर आ गए.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पिछले साल प्रदर्शन कर रहे किसानों की हत्या के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ‘टेनी’ के बेटे आशीष मिश्रा को बीते बृहस्पतिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जमानत दे दी थी.