विश्वनाथन से चीटिंग, बैन के बाद Zerodha फाउंडर निखिल कामथ की सफाई
The Quint
Zerodha nikhil kamath anand: विश्वनाथन को चीटिंग से हराने का आरोप, बैन के बाद जीरोधा के निखिल कामथ की सफाई, zerodha and true beacon co-founder nikhil kamath apologises after beating viswanathan anand by cheating
जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ (nikhil kamath) ने 13 जून को विश्वनाथन आनंद (viswanathan anand) के साथ हुए विवादित चेस मैच पर बयान जारी किया है. चैरिटी के लिए खेले गए इस मैच को कामथ ने 'गलत तरीकों' के इस्तेमाल से जीता था. कामथ ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है, जबकि पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन आनंद ने कहा कि वो 'बोर्ड पर पोजीशन के हिसाब से खेल रहे थे और सभी ये उम्मीद भी कर रहे थे.'चेस इवेंट 'अक्षय पात्रा फाउंडेशन' के कोविड रिलीफ कार्यक्रम के लिए फंड जुटाने के लिए रखा गया था. विश्वनाथन आनंद को दस लोगों के साथ चेस खेलना था. इन लोगों में एक्टर आमिर खान, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और निखिल कामथ भी शामिल थे.कामथ ने खुद कबूल किया है कि उन्होंने दूसरे लोगों और कंप्यूटर की मदद से चेस मैच जीता था. हालांकि, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) ने कामथ की हरकत को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है. कामथ की चेस प्रोफाइल बैन कर दी गई है. ADVERTISEMENTनिखिल कामथ का स्पष्टीकरणमैच को गलत तरीके से जीतने की खबरें सामने आने के बाद निखिल कामथ ने एक बयान जारी कर माफी मांगी है. कामथ ने अपनी हरकत को 'मूर्खतापूर्ण' बताया.कामथ ने कहा, "ये सोचना बेवकूफी होगी कि मैं विश्वनाथन आनंद को चेस गेम में हरा दूंगा. ये ऐसा सोचना है कि मैं एक दिन उठूं और यूसेन बोल्ट से 100 मीटर की रेस जीत जाऊं."“मैंने कुछ लोगों और कंप्यूटर की मदद से गेम को एनालाइज किया था. ये चैरिटी के लिए थे और मजा आया. लेकिन सोचने पर समझ आता है कि ये मूर्खतापूर्ण था.” ADVERTISEMENTविश्वनाथन आनंद ने क्या कहा?आनंद ने भी निखिल कामथ के बयान को ट्वीट करते हुए लिखा कि वो सिर्फ बोर्ड पर पोजीशन से खेल रहे थे और सभी से यही उम्मीद की थी.आनंद ने लिखा, "कल पैसे जुटाने के लिए एक सेलिब्रिटी मैच था. ये एक अच्छा अनुभव था जिसमें खेल के मूल्यों का ध्यान रखा गया."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 14 Jun 2021, 3:05 PM IST...More Related News