
विशेष अभियान ‘टीका उत्सव’ के दूसरे दिन Covid-19 टीके की 37 लाख से अधिक दी गई खुराक
NDTV India
देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 10,82,92,423 है.इसमें पहली खुराक लेने वाले 90,32,665 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू) और दूसरी खुराक लेने वाले 55,56,375 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं. साथ ही इसमें अग्रिम मोर्चे पर लगे 1,00,68,531 कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है.
एक तरफ जहां देशभर में कोरोना (Coronavirus) के रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं, तो दूसरी ओर देशभर में विशेष टीकाकरण अभियान टीका उत्सव (Tika Utsav) चलाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान ''टीका उत्सव'' (Vaccination Campaign Teeka Utsav) के दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिससे देश में अभी तक दी गई टीके की कुल खुराकों की संख्या बढ़कर 10,82,92,423 हो गई. मंत्रालय ने कहा कि देश भर में सरकारी और निजी क्षेत्र में कई कार्यस्थल टीकाकरण केंद्र चालू हो गए हैं. उसने कहा, ‘‘टीका उत्सव के दूसरे दिन, आज रात 8 बजे तक टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं.More Related News