
विशेषज्ञों का दावा- डेल्टा के मुकाबले नया सुपर वेरिएन्ट 'कोविड-22' हो सकता है और भी खतरनाक
ABP News
Coronavirus super variant 'Covid-22': विशेषज्ञों ने नए सुपर वेरिएन्ट 'कोविड-22' को लेकर सावधान किया है. उनका दावा है कि कोरोना के डेल्टा वेरिएन्ट के मुकाबले ये ज्यादा खतरनाक हो सकता है.
Coronavirus super variant 'Covid-22': विशेषज्ञों ने चेताया है कि कोविड-19 से बदतर कोरोना वायरस का 'सुपर वेरिएन्ट' अगले साल सामने आ सकता है और बिना टीकाकरण के सभी इंसान संभावित सुपर स्प्रेडर है. सुपर स्प्रेडर वो संक्रमित इंसान है जो औसत से ज्यादा लोगों में बीमारी फैलाता है. मान लीजिए दो शख्स में बीमारी का लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है, दोनों अपनी रोजमर्रा की जिंदगी बिता रहे हैं. एक शख्स दो लोगों को वायरस फैला देता है जबकि दूसरे शख्स में दस लोगों को बीमार करने की क्षमता हो सकती है. सुपर स्प्रेडर ज्यादातर 'ट्रांसमिशन की नई चेन शुरू करते हैं, कम्यूनिटी ट्रांसमिशन पैदा करते हैं, अगला चरण शुरू करते हैं.' औसतन 2 से ढाई लोगों में कोविड-19 फैलाते हैं. कोरोना वायरस के 'सुपर वेरिएन्ट' पर कड़ी चेतावनीMore Related News