विशाल गर्ग - ज़ूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को निकालने वाले better.com के सीईओ कौन हैं
BBC
घर ख़रीदने के लिए ऑनलाइन क़र्ज़ दिलाने की सुविधा मुहैया कराने वाली टेक कंपनी के सीईओ विशाल गर्ग ने हाल ही में 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.
घर के लिए क़र्ज़ देने वाली डिजिटल मॉर्गेज कंपनी better.com के भारतीय मूल के अमेरिकी सीईओ विशाल गर्ग ने बुधवार को एक ज़ूम कॉल के दौरान 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया.
इस ज़ूम कॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर हो रहा है.
नौकरी से निकालने से पहले भारतीय-अमेरिकी सीईओ ने इस फ़ैसले के लिए बाज़ार की कार्यक्षमता, प्रदर्शन और उत्पादकता का हवाला दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ज़ूम कॉल में 43 वर्षीय गर्ग कह रहे हैं, "यह ऐसी ख़बर है जिसे आप सुनना नहीं चाहेंगे अगर आप इस कॉल में हैं तो आप उस बदक़िस्मत समूह में हैं जिसे बंद किया जा रहा है. आपकी नौकरी यहां से तुरंत प्रभाव से ख़त्म होती है."
"यह मेरा फ़ैसला है और इसे आपको मुझसे ही सुनना चाहिए था. यह मेरे लिए बहुत, बहुत चुनौतीपूर्ण फ़ैसला था. मेरे करियर में यह दूसरी बार है जब मुझे ऐसा करना पड़ रहा है और मैं यह बिलकुल भी नहीं करना चाहता हूं. आख़िरी बार जब मैंने यह किया था तब मैं रोया था लेकिन मुझे उम्मीद है कि इस बार मैं मज़बूत रहूंगा."