विवेचना: स्टालिन की बेटी को जब अमेरिकी ख़ुफ़िया तरीके से भारत से उड़ा ले गए
BBC
रूस के पूर्व तानाशाह स्टालिन की बेटी स्वेतलाना अलीलुयेवा एक रोज़ टैक्सी में बैठकर दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास पहुंच गईं, जिसके बाद कई देशों में हंगामा मच गया.
बात मार्च 1967 की है. भारत में अमेरिकी राजदूत चेस्टर बाउल्स के असिस्टेंट रिचर्ड सेलेस्ट ने अपने घर कुछ लोगों को भोज पर बुलाया था. अभी मेहमान आना शुरू ही हुए थे कि उनके फ़ोन की घंटी बजी. दूसरे छोर पर दिल्ली में सीआईए के दिल्ली स्टेशन चीफ़ डेव ब्ली थे. उन्होंने कहा 'सेलेस्ट तुरंत दूतावास पहुंचो'. सेलेस्ट ने कहा कि उनके यहाँ पार्टी चल रही है और वो मेहमानों को छोड़कर नहीं आ सकते. लेकिन सीआईए के स्टेशन चीफ़ पर उनकी गुज़ारिश का कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, "कुछ भी हो तुरंत दूतावास पहुंचो." सेलेस्ट का घर दूतावास से थोड़ी ही दूर पर था इसलिए वो कार से न जाकर पैदल ही वहाँ पहुंचे. जब उन्होंने दरवाज़े की घंटी बजाई तो एक गार्ड ने दरवाज़ा खोला. उसने सेलेस्ट को धीमी आवाज़ में बताया, "थोड़ी देर पहले एक महिला यहाँ पहुंची है. उसका नाम स्वेतलाना है. वो ख़ुद को स्टालिन की बेटी बता रही है."More Related News