विवेक ओबेरॉय को फिल्म में किस करता देख बेटी ने कह दी थी ये बात, वार्निंग सुन चौंक गए थे एक्टर!
ABP News
Vivek Oberoi Movies: फिल्म प्रिंस में विवेक का एक किसिंग सीन था और इसी किसिंग सीन को देखकर बेटी अमाया ने यह वार्निंग दी थी.
Vivek Oberoi Kissing Scene in Movie: साल 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले एक्टर विवेक ओबेरॉय को इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हो चुके हैं. इन 20 सालों में विवेक ओबेरॉय ने अपने फ़िल्मी करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. हालांकि, हम विवेक के फ़िल्मी करियर की नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करेंगे. विवेक की शादी प्रियंका अलवा से 29 अक्टूबर 2010 को हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और विवेक की पहली मुलाकात एक शादी फंक्शन में हुई थी जहां इन्हें एक-दूसरे से पहली नज़र में ही प्यार हो गया था. विवेक और प्रियंका के दो बच्चे भी हैं बेटे का नाम विवान ओबरॉय और बेटी का नाम अमाया निर्वाण ओबरॉय है. विवेक आज एक हैप्पी फैमिली लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं और परिवार के साथ वाले उनके फ़ोटो और वीडियो आप एक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकते हैं. बहरहाल, आज हम आपको विवेक ओबेरॉय से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह वाकया खुद विवेक ओबेरॉय ने साझा किया था.असल में विवेक अपने दोनों बच्चों विवान और अमाया के साथ अपनी फिल्म ‘साथिया’ और ‘प्रिंस’ देख रहे थे.