
विवेक ओबेरॉय का कटा चालान, तो बोले- 'ये हम हैं और ये मेरी बाइक है और हमारी पावती कट गई है.'...देखें Video
NDTV India
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) इस वीडियो में वो पावरी हो रही है (Pawri Ho Rahi Hai) स्टाइल में बता रहे हैं कि उनका चालान कटा है.
विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) का हाल ही में बिना हेलमेट और मास्क के बाइक चलाने पर चालान कटा था. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. अब विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने फिर से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो 'पावरी हो रही है' (Pawri Ho Rahi Hai) स्टाइल में बता रहे हैं कि उनका चालान कटा है. विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi Video) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो चालान (Challan) की कॉपी दिखा रहे हैं. फैन्स उनके वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.More Related News