![विवादों से पुराना नाता है Yo Yo Honey Singh का, पत्नी को नहीं पसंद थे उनके गाने](https://c.ndtvimg.com/2021-08/cnlhqqog_honey-singh_625x300_04_August_21.jpg)
विवादों से पुराना नाता है Yo Yo Honey Singh का, पत्नी को नहीं पसंद थे उनके गाने
NDTV India
यो यो हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने उनपर घरेलू हिंसा और मानसिक अत्याचार समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं.
हनी सिंह (Honey Singh) अपनी रैप के लिए काफी मशहूर हैं. 38 साल के रैपर ने अपने अनोखे अंदाज से अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन इन दिनों उन पर परेशानियों के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. दरअसल उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उन पर घरेलू हिंसा और मानसिक अत्याचार समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वे 28 अगस्त तक पत्नी द्वारा लगाए गए अरोपों का जवाब दें. इस मामले में अभी तक किसी का कोई बयान सामने नहीं आया है.More Related News