![विवादित Umpire's Call पर ICC का बड़ा फैसला, DRS के नियम में किए 3 अहम बदलाव](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/02/797013-umpire-icc.jpg)
विवादित Umpire's Call पर ICC का बड़ा फैसला, DRS के नियम में किए 3 अहम बदलाव
Zee News
आईसीसी ने बोर्ड मीटिंग (ICC Board Meeting) के बाद ऐलान किया कि इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर्स कॉल (Umpire's Call) जारी रहेगा. इसके साथ ही आईसीसी ने DRS के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं जिससे आगे विवाद की स्थिति पैदा न हो.
दुबई: पिछले कुछ वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट मैच के दौरान ‘अंपायर्स कॉल’ (Umpire's Call) को लेकर काफी विवाद हुआ. इस नियम का खामियाजा कई क्रिकेटर्स को भुगतना पड़ा जिसके बाद सोशल मीडिया और क्रिकेटर के गलियारों में इसकी काफी ओलोचना हुई है. अब आईसीसी (ICC) ने इस पर बड़ा फैसला लिया है. Details from the The International Cricket Council (ICC) Board and Committee meetings here आईसीसी की संचालन संस्था द्वारा बुधवार को बोर्ड की बैठक खत्म होने के बाद जारी बयान में आईसीसी की क्रिकेट समिति के प्रमुख और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने कहा, ‘अंपायर्स कॉल को लेकर क्रिकेट समिति में शानदार चर्चा हुई और इसके इस्तेमाल का विस्तार से आकलन किया गया.’ — ICC Media (@ICCMediaComms)More Related News