विवादित वैक्सीन मैत्री: 94 देशों को भेजा गया टीका, देखें आकंड़ों के आईने में
ABP News
भारत ने अनुदान के तौर पर अब तक एक करोड़ 7 लाख 15 हज़ार टीके अनुदान में दिए हैं. जिन देशों को 1 लाख टीकों से ज़्यादा की खेप अनुदान में यानि तोहफे के तौर पर दी उनकी संख्या 19 है. इन देशों में भी सबसे बड़ा हिस्सा पाने वाले अधिकतर भारत के पड़ोसी हैं. यदि अनुदान की हिस्सेदारी देखें तो 75 लाख टीके सार्क के पड़ोसी मुल्कों को दिए गए.
भारत ने जनवरी 2021 में देश के भीतर टीकाकरण की शुरुआत के साथ ही अन्य मुल्कों को मेड इन इंडिया टीकों को उपलब्ध कराने की भी शुरुआत की. अपने को दुनिया का दवाखाना बताने की जुगत में वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत अब तक (8 मई 2021 शाम 6 बजे तक के आकंडों अनुसार) 94 देशों को कोरोना टीकों की आपूर्ति की गई. इस अभियान के तहत अब तक 6.63 करोड़ टीके मुहैया कराए गए जिसमें अनुदान, व्यवसायिक खरीद और WHO के कोवैक्स कार्यक्रम में अंशदान के तौर पर दिए गए टीके शामिल हैं. इसमें बड़ा हिस्सा 3.57 करोड़ टीकों का बिक्री के तौर पर है, जबकि 1.98 करोड़ टीके कोवैक्स कार्यक्रम के लिए दिए गए. अनुदान के तौर पर 1.07 करोड़ टीके भारत ने दिए.More Related News