विवादित बयान पर NCP नेता छगन भुजबल की मुश्किलें बढ़ीं, व्यापारी को धमकी देने के मामले में FIR
AajTak
पीड़ित व्यापारी टेकचंदानी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने छगन भुजबल को अपने मोबाइल फोन पर दो वीडियो भेजे थे. जिसमें भुजबल ने हिंदू धर्म का अपमान करते हुए भाषण दिया था. वीडियो भेजने के तुरंत बाद टेकचंदानी को वॉट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए धमकी मिलने लगी, जिसमें उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया.
पूर्व मंत्री और NCP नेता छगन भुजबल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. चेंबूर पुलिस ने शुक्रवार को उनके खिलाफ FIR दर्ज की है. भुजबल और दो अज्ञात लोगों पर एक व्यापारी को धमकी देने का आरोप है. आरोपियों के खिलाफ धारा 506 (2) और 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. उसके बाद आगे एक्शन लिया जाएगा.
पीड़ित व्यापारी टेकचंदानी ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसने छगन भुजबल को अपने मोबाइल फोन पर दो वीडियो भेजे थे. जिसमें भुजबल ने हिंदू धर्म का अपमान करते हुए भाषण दिया था. वीडियो भेजने के तुरंत बाद टेकचंदानी को वॉट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए धमकी मिलने लगी, जिसमें उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया गया.
'तुम्हारे घर आकर गोली मार देंगे'
आरोपियों ने कहा- 'तुमने भुजबल साहब को मैसेज भेजा. तुम्हारे घर आकर तुम्हें गोली मार देंगे.' (मराठी से अनुवादित). आगे कहा- मैं दुबई के लोगों को तुम्हारे पीछे छोड़ दूंगा. भुजबल साहब को संदेश भेजने पर पछतावा होगा.' इस बीच, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि टेकचंदानी को ये मैसेज और कॉल किसने किए. टेकचंदानी ने पुलिस को वो मोबाइल नंबर भी भेजे हैं, जिसके जरिए धमकी दी गई थी.
धमकी देने के पीछे कौन है?
वहीं, इस घटना को लेकर शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने ट्वीट कर कहा- 'चेंबूर के व्यवसायी ललित टेकचंदानी को धमकी देने के पीछे कौन है?' क्या इस धमकी को पूर्व मंत्रियों का समर्थन है? आखिर किसके शह पर ये धमकी दी गई? इन सभी सवालों के जवाब लोगों के सामने आने चाहिए. सांसद राहुल शेवाले ने कहा है कि इस पूरे मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'