
विवादित टिकटॉक स्टार हरीम शाह की शादी पाकिस्तान में बनी मिस्ट्री, हाथ और घड़ी दिखाकर सफाई दे रहे PPP के विधायक
ABP News
टिकटॉक के अलावा हरीम शाह किसी ना किसी विवाद को लेकर लगातार चर्चा में रही हैं. उन्होंने वेब सीरिज राज में काम किया था, जिसकी वजह से उनके करियर को काफी शोहरत मिली.
पाकिस्तान की विवादित टिकटॉक स्टार हरीम शाह की शादी पाकिस्तान में मिस्ट्री बन गई है. उसने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि उनका निकाह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के पकिस्तान पीपुल्स पार्टी के विधायक के साथ हुआ है. लेकिन उन्होंने अपने पति का नाम बताने से इनकार कर दिया. इधर, हऱीम शाह की तरफ से पति पीपीपी के मंत्री को बताने के बाद मीडिया इसका पता लगाने में जुट गई कि आखिर कौन हरीम शाह के पति हैं. अधिकतर विधायकों ने हरीम शाह के साथ शादी से इनकार कर दिया है. ऐसे में विधानसभा के गेट पर विधायकों के हाथ और घड़ी चेक किए जा रहे हैं.More Related News