विवादित एनएसओ ग्रुप के अध्यक्ष का इस्तीफ़ा, कहा- पेगासस मामले से कोई लेना-देना नहीं
The Wire
एनएसओ ग्रुप के अध्यक्ष का इस्तीफ़ा इज़रायल के एक न्यूज़ पोर्टल द्वारा प्रकाशित उस रिपोर्ट के बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि देश की पुलिस ने भी पेगासस खरीदा था और इसे ग़ैरक़ानूनी तरीके से कुछ पूर्व सरकारी कर्मचारियों समेत कई नागरिकों के ख़िलाफ़ इस्तेमाल किया था.
नई दिल्लीः साइबर कंपनी एनएसओ ग्रुप के अध्यक्ष एशर लेवी ने पुष्टि की है कि उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया है.
एनएसओ समूह का पेगासस दुनियाभर के नागरिक समाज संगठनों, पत्रकारों और नेताओं को निशाना बनाने के लिए पिछले साल विवादों के केंद्र में रहा.
रिपोर्ट के अनुसार, लेवी ने इजरायल के एक दैनिक में प्रकाशित उस रिपोर्ट के बाद पद से इस्तीफा दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि देश की पुलिस ने भी पेगासस खरीदा था और इसका इस्तेमाल अपने नागरिकों के खिलाफ किया था.
हालांकि उन्होंने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उनके इस्तीफे की योजना महीनों पहले बन गई थी और इसका हाल की घटनाओं से कोई संबंध नहीं है.