विरोध के बीच प्रॉक्सी वोटिंग के सहारे केंद्र सरकार ने बदला रक्षा थिंक-टैंक का नाम
The Wire
नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार को पूर्व भाजपा नेता और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम को देश के प्रतिष्ठित थिंक-टैंक में से एक रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान में जोड़ने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया. हालांकि कुछ समय पहले ही संस्थान के पूर्व निदेशक समेत कई सदस्यों ने इस कदम का विरोध किया था.
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार को पूर्व भाजपा नेता और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम को देश के प्रतिष्ठित थिंक-टैंक में से एक रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) में जोड़ने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाया. हालांकि, कुछ समय पहले ही संस्थान के पूर्व निदेशक समेत उसके कई सदस्यों ने इस कदम का विरोध किया था. उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय पर दुख और निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि आदर्श रूप से केवल कार्यकारी परिषद को यह निर्णय लेने का अधिकार था लेकिन इस मामले में इसे दरकिनार कर दिया गया. इससे पहले द वायर ने बताया था कि पूर्व रक्षा मंत्री का नाम केंद्र सरकार द्वारा 56 साल पुरानी संस्था के नाम में बिना परामर्श या सोसायटी अधिनियम द्वारा अनिवार्य उसकी कार्यकारी परिषद की मंजूरी के बिना जोड़ा गया था.More Related News