
विरोधियों पर बरसे स्वतंत्र देव सिंह बोले- हम साम्प्रदायिक हैं, नहीं करते किसी का तुष्टिकरण
ABP News
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जो लोग हम पर साम्प्रदायिक होने का आरोप लगाते हैं, हम कहते हैं कि हम साम्प्रदायिक हैं. उन्होंने कहा की हम किसी का तुष्टिकरण नहीं करते हैं.
Swatantra Dev Singh Unnao Visit: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्नाव में अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में बीजेपी विधायकों और युवा मोर्चा के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शहीदों को नमन किया. उन्होंने कोरोना काल में सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं को भी नमन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में युवा वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित वैक्सीन कई देशों में भेजी जा रही है और हम एक भारत, श्रेष्ठ भारत में आगे भारत बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने मेडल भी जीता और दिल भी. जेल से निकलने में डरते हैं गुंडे स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज भारत माता का मस्तक ऊंचा हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग हम पर साम्प्रदायिक होने का आरोप लगाते हैं, हम कहते हैं कि हम साम्प्रदायिक हैं. उन्होंने कहा की हम किसी का तुष्टिकरण नहीं करते, हम साम्प्रदायिक हैं, हम वन्दे मातरम, तिरंगा ध्वज फैलाने, राम मंदिर की बात करते हैं तो हम साम्प्रदायिक हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर गुंडागर्दी कैसी थी ये सबने देखी. आज गुंडे पैरोकारी के लिए भी जेल से निकलने में डरते हैं, सोचते हैं पैरोकारी के लिए जाएं या नहीं.More Related News