
विराट सेना से भिड़ने वाली इंग्लिश टीम का हुआ एलान, टीम इंडिया में ऋषभ पंत और रिद्धिमान साहा नहीं खेलेंगे
ABP News
इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के खेमे में कोरोना की एंट्री हो गई है. ऋषभ पंत पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद जारानी के संक्रमित होने के बाद रिद्धिमान साहा भी क्वारंटीन में हैं.
India vs County Select XI: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले प्रैक्टिस मैच की तैयारी में लगी हुई है. दरअसल, टीम इंडिया में डरहम में काउंटी इलेवन (County XI) के खिलाफ 20 जुलाई से तीन दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस मैच के लिए काउंटी इलेवन की टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में इंग्लैंड की अलग अलग काउंटी टीमों के खिलाड़ियों को चुना गया है. दरअसल, इंग्लैंड में इस वक्त काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है. इसी कारण कोई एक काउंटी टीम भारत के साथ प्रैक्टिस मैच नहीं खेल सकती थी. इसी कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सभी काउंटी टीमों को मिलाकर काउंटी इलेवन टीम बनाई है, जो भारत के खिलाफ तीन दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी. विल रोड्स काउंटी इलेवन के कप्तान होंगे.More Related News