![विराट कोहली 'वीगन' हैं या नहीं? इसपर कप्तान ने दी सफाई, बोले- ऐसा दावा नहीं किया..'](https://c.ndtvimg.com/2021-05/2lcn7tjk_virat-kohli-indian-cricket-team_650x400_31_May_21.jpg)
विराट कोहली 'वीगन' हैं या नहीं? इसपर कप्तान ने दी सफाई, बोले- ऐसा दावा नहीं किया..'
NDTV India
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब सेशन रखा था जिसमें एक फैन ने उनसे डाइट हैबिट के बारे में सवाल किया था
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब सेशन रखा था जिसमें एक फैन ने उनसे डाइट हैबिट के बारे में सवाल किया था, जिसपर कोहली ने कहा था कि 'वो अपने डाइट में ढेर सारी सब्जियां, कुछ अंडे, 2 कप कॉफी, दाल, क्विनोआ, ढेर सारा पालक, डोसा से प्यार है, लेकिन सब सीमित मात्रा में खाता हैं.' कोहली के इस जवाब ने फैन्स को हैरान कर दिया और सोशल मीडिया पर लोग भारतीय कप्तान का मजाक उड़ाने लगे. कई लोग कोहली को अंडे खाने वाला शाकाहारी तक कहने लगे. विवाद को ज्यादा बढ़ता देख कोहली ने इसपर सफाई दी और ट्वीट कर दिलचस्प बात कही.More Related News