विराट कोहली बोले, शमी पर निशाना साधने वाले लोग रीढ़विहीन ट्रोल हैं
BBC
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ अहम मुक़ाबले से पहले पत्रकारों से बात कर रहे कोहली ने बिना लाग लपेट के सीधी बात की और ट्रोल करने वालों की खुलकर आलोचना की.
भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर टिप्पणियां करने वाले लोगों की तीखी आलोचना करते हुए उन्हें 'रीढ़विहीन ट्रोल' कहा.
संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में चल रहे टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत अपने पहले मुक़ाबले में दस विकेट से हार गया था.
इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भारत के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की आलोचना की थी और उनकी धार्मिक पहचान पर भी टिप्पणियां की थीं.
शमी के इंस्टाग्राम पर उन्हें ट्रोल किया गया था और उनके मुसलमान होने को लेकर भद्दी टिप्पणियां की गईं थीं.
दुबई में पत्रकारों से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, "किसी के धर्म को लेकर उसकी आलोचना करना मुझे लगता है कि एक इंसान के तौर पर सबसे ख़राब चीज़ है."