![विराट कोहली ने स्वीकारा, पुराने बॉलरों में यह दिग्गज उन्हें परेशानी में डालता](https://c.ndtvimg.com/2021-05/nitfhiig_india-cricket-team-virat-kohli_625x300_30_May_21.jpg)
विराट कोहली ने स्वीकारा, पुराने बॉलरों में यह दिग्गज उन्हें परेशानी में डालता
NDTV India
कोहली (Virat Kohli) पर लौटते हुए बता दें कि विराट ने चाहने वालों को ढेर सारे जवाब दिए. जब एक शख्स ने उनसे पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दो शब्दों में बयां करने को कहा, तो उन्होंने ट्रस्ट और रेस्पैक्ट शब्दों का इस्तेमाल किया. वास्तव में, पिछले साल आर. अश्विन के साथ इंस्टाग्राम चैट पर कोहली ने कहा था कि मेरा झुकाव हमेशा ही जिम्मेदारी लेने की ओर रहा है
टीम विराट (Virat Kohli) वर्तमान मे मुंबई में होटल के कमरों में क्वारंटीन में समय गुजार रही है. ऐसे में इस समय ने खिलाड़ियों को खास मौका दिया है. और वह मौका है अपने चाहने वालों से बात करने का. शनिवार को विराट ने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब का सेशन आयोजित किया, तो भारतीय कप्तान के सामने प्रशंसकों की झड़ी लगा दी. तरह-तरह के सवाल पूछे गए और इसी दौरान विराट कोहली ने बताया कि गुजरे दौर का वह कौन सा गेंदबाज है, जो उन्हें परेशानी में डाल देता. भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी.More Related News