
विराट कोहली ने सिराज-इशांत के साथ शेयर की तस्वीर, फैन्स ने लगाए प्लेइंग XI से शमी के बाहर होने के कयास
ABP News
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल शुरू होने में केवल चार दिन बाकी रह गये हैं. ऐसे में दोनों टीमें अभ्यास में जुटी हैं. टीम इंडिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले को देखते हुए तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच खेला. इस प्रैक्टिस मैच में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इस वक्त सभी भारतीय क्रिकेट फैन्स इस बात को जानने में लगे हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के फाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी. इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, क्रिकेट फैन्स विराट की इस पोस्ट से अंदाजा लगाने में जुटे हैं कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण में किसे जगह मिलेगी.More Related News