विराट कोहली ने जो कहा, क्या निशाना सौरभ गांगुली थे?
BBC
विराट कोहली ने कहा कि जब उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फ़ैसला किया, तो बीसीसीआई में इसे लेकर कोई हिचकिचाहट नहीं थी, जबकि गांगुली ने कुछ और ही कहा था.
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने कभी भी वनडे सिरीज़ के लिए उपलब्ध न रहने की बात नहीं कही थी.
दक्षिण अफ़्रीका के दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में विराट कोहली ने कहा है कि वे वनडे सिरीज़ के लिए उपलब्ध हैं और उन्होंने इस संबंध में बीसीसीआई को कोई चिट्ठी नहीं भेजी है.
पिछले कुछ दिनों से मीडिया में ऐसी रिपोर्टें चल रही थी कि विराट कोहली ने वनडे सिरीज़ के लिए उपलब्ध न रहने की बात बीसीसीआई से कही है.
अब कोहली ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है.
रोहित शर्मा की जगह टेस्ट टीम में आने वाले प्रियांक पांचाल कौन है?
More Related News