
विराट कोहली को लेकर भिड़े सलमान बट और माइकल वान, फिक्सिंग का मामला भी उछला
ABP News
विराट कोहली मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज हैं या नहीं इस बात को लेकर पाकिस्तान और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान आपस में भिड़ गए हैं. माइकल वान ने इसी बहस के दौरान सलमान बट पर फिक्सिंग के मामले को लेकर निशाना साधा.
मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का नंबर वन बल्लेबाज माना जाता है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइवल वान और सलमान बट में विराट कोहली को नंबर वन मानने को लेकर जुबानी जंग छिड़ गई है. माइकल वान ने विराट कोहली की तुलना में केन विलियमसन को बेहतर बताया है जबकि सलमान बट की नज़र में विराट कोहली अव्वल हैं. माइकल वान ने बट के साथ छिड़ी इस जुबानी जंग में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान पर फिक्सिंग को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. माइकल वान का कहना है कि अगर केन विलियमसन भारतीय होता तो उन्हें विश्व का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी आंका जाता.More Related News