विराट कोहली की एक और खास क्लब में हुई एंट्री, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने
ABP News
IND Vs NZ WTC Final 2021: विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन 44 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे. कोहली ने अपनी इस छोटी सी पारी के दौरान ही बेहद खास मुकाम हासिल किया है.
IND Vs NZ WTC Final 2021: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 44 रन बनाकर नाबाद रहे. विराट कोहली ने इस छोटी सी पारी के दौरान ना सिर्फ इंडिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला बल्कि एक बेहद ही खास मुकाम भी हासिल कर लिया. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में उन खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं जिन्होंने 7500 से ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली ने यह मुकाम 92 टेस्ट और 154 पारियां खेलते हुए हासिल किया है. विराट कोहली से पहले सिर्फ 6 भारतीय खिलाड़ी ही टेस्ट क्रिकेट में 7500 से ज्यादा रन बना पाए हैं. विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक और 25 अर्धशतक दर्ज हैं.More Related News