विराट कोहली का टेस्ट में खराब दौर, पिछले 15 पारियों में एक भी शतक नहीं, तो क्या लॉर्ड्स में ठोकेंगे शतक ?
NDTV India
ENG vs IND 2nd Test: कोहली (Virat Kohli) पिछले नौ टेस्ट मैचों की 15 पारियों में शतक लगाने में असफल रहे हैं. उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक दर्ज हैं लेकिन नवंबर 2019 के बाद से वह तिहरे अंक में पहुंचने के लिये तरस रहे हैं
India vs England 2nd Test: सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कभी लार्ड्स (Lord's) में टेस्ट सैकड़ा नहीं लगा पाये लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) इन दोनों दिग्गजों के इस क्लब में शामिल होने से बचना चाहेंगे और इस ऐतिहासिक मैदान पर तिहरे अंक में पहुंचकर शतक का लंबा इंतजार खत्म करने की कोशिश करेंगे. कोहली पिछले नौ टेस्ट मैचों की 15 पारियों में शतक लगाने में असफल रहे हैं. उनके नाम पर टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक दर्ज हैं लेकिन नवंबर 2019 के बाद से वह तिहरे अंक में पहुंचने के लिये तरस रहे हैं. इसके बाद उन्होंने जो 15 पारियां खेली हैं उनमें 345 रन बनाये हैं और उनका औसत 23.00 है. भारत को गुरुवार से दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में लार्ड्स के उस मैदान पर इंग्लैंड का सामना करना है जिसमें भारतीय दिग्गज रन बनाने के लिये जूझते रहे. गावस्कर ने इस मैदान पर 10 पारियों में 340 रन बनाये हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं जबकि तेंदुलकर ने यहां जो नौ टेस्ट पारियां खेली हैं उनमें वह कभी 50 रन तक भी नहीं पहुंचे. कोहली ऐसे किसी रिकार्ड से बचना चाहेंगे. भारतीय कप्तान ने लार्ड्स में अब तक चार पारियां खेली हैं जिनमें उन्होंने 65 रन बनाये तथा उनका उच्चतम स्कोर 25 रन है.More Related News