
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोविड से जंग के लिए जुटाए 11 करोड़ रुपए, टारगेट से ज्यादा मदद के लिए जताया आभार
ABP News
देश में फैली कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में कई सिलेब्रिटीज लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. वहीं इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपने राहत कोष में टारगेट से भी ज्यादा रुपए जमा होने पर सभी को धन्यवाद दिया है
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कुछ दिनों पहले कोरोना से देश में बने हालातों से लड़ने के लिए सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद मांगी थी. उन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए फंड जमा करना शरू किया था. जिसमें उन्होंने 7 दिन में 7 करोड़ रुपए जमा करने का टारगेट रखा था. और इसमें 2 करोड़ की राशि खुद अनुष्का और विराट ने ही जमा की थी. वहीं अब इन दोनों के राहत कोष में करीब 11 करोड़ रुपए जमा हो गए है. इसी बात पर खुशी जताते हुए दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक नोट के जरिए लोगों का शक्रिया अदा किया हैं. अनुष्का- विराट ने जमा किए 11 करोड़ रुपएMore Related News