
विराट का रोहित से रिश्तों में खटास से इनकार, लेकिन क्या सच में मिठास भी है?
BBC
2019 के आईसीसी वनडे वर्ल्डकप के सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा के आपसी रिश्तों को लेकर बहुत कुछ कहासुना जा रहा है.
पिछले दो साल से भारत की क्रिकेट दुनिया बहुत बड़े बदलाव और विवाद का केंद्र बनी हुई है.
वैसे तो बीसीसीआई और उसकी चयन समिति के फ़ैसलों के अलावा कप्तान और खिलाड़ियों के आपसी संबंधों में खटास और मिठास का भी नाता बहुत पुराना रहा है, लेकिन साल 2019 के आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप के सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद से ही भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के आपसी रिश्तों को लेकर बहुत कुछ कहासुना जा चुका है.
पिछले कुछ दिनों से यह बात भी जंगल में आग की तरह फैल रही है कि यह दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ खेलना नहीं चाहते. इस आग को और हवा तब मिली जब रोहित शर्मा चोट के कारण दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ से अलग हो गए.
रोहित शर्मा को हाल ही में भारत की टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. दक्षिण अफ़्रीका में टेस्ट सिरीज़ के तुरंत बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ भी शुरू होगी, जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा होंगे.
बीसीसीआई की चयन समीति ने उन्हें पिछले सप्ताह ही भारत की एकदिवसीय कप्तानी भी पूर्ण रूप से सौंप दी है जबकि टी-20 में भी वह कप्तान के तौर पर विराट कोहली की जगह ले चुके हैं.